उत्तराखण्ड

आई एम ए ब्लड बैंक को चाहिए ब्लड डोनर

देहरादून । कोरोना वायरस के चलते हुए लाक डाउन के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी मरीजों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। विनायक सर्जिकल सेंटर के सर्जन डॉ मनीष आनंद, डी एन वी, जनरल सर्जरी ने बताया कि आई एम ए ब्लड बैंक में चाहे खून की आवश्यकता कम है लेकिन बैंक में स्टाक नहीं है अगर मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ रही है तो बैंक अधिकारी खून के बदले रिपलेसमैंट मांग रहे हैं जो कि मरीज के लिए उपलब्ध कराना ऐसे समय में कठिन हो जाता है। आई एम ए ब्लड बैंक के डाक्टर उप्रेती ने रक्त दाताओं से अनुरोध किया है कि इस दुख की घड़ी में रक्त के जरूरतमंदों हेतु रक्तदान कर सहयोग प्रदान करें। रक्त दाताओं हेतु पास की व्यवस्था आई एम ए ब्लड बैंक द्वारा की जाएगी रक्तदाता डा उप्रेती के मोबाइल न. 8938801001 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button