जाट समाज सभा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता को दिया समर्थन

रुड़की। जाट समाज सभा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को अपना समर्थन दिया है। सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से शहर के विकास हित को देखते हुए ये निर्णय लिया है। वहीं, इस मौके पर अनीता देवी ने सभा के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह शहर के विकास के लिए काम करेंगी।
जाट समाज सभा के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल शहर के हित में काम करेंगी। इसलिए भाजपा को जीत दिलाने के लिए सभा के तमाम सदस्य काम करेंगे। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस समर्थन से भाजपा प्रत्याशी को मजबूती मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा की सरकार प्रदेश का विकास कर रही है। ठीक इसी प्रकार जनता का प्यार और आर्शीवाद के साथ वोट मिला तो निश्चित तौर पर नगर निगम क्षेत्र का चौहमुखी विकास होगा। भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को लगातार विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि जनता भाजपा प्रत्याशी को मेयर बनानी चाहती है। उन्होंने अनीता के पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान संगठन मंत्री आदित्य शर्मा, आलोक कुमार, मनोज बालियान, चौधरी किरन सिंह, राहुल, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।