उत्तराखण्डक्राइम

किडनी रैकेट का मास्टरमाइंड अमित है खलनायक

Listen to this article

देहरादून। जन केसरी
एक ऐसा युवक जिसे बचपन से फिल्मों में काम करने का शौक था। उसने एकाध छोटी फिल्मों में अपने भाग्य को आजमाया भी। लेकिन सफर आगे नहीं बढ़ पाया। उम्र बढ़ी तो फिल्मी दुनिया का सपना भी टूट गया। इसके बाद युवक ने जो कारोबार शुरू किया वह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। ऐयाशी की लत में उसने किडनी का काला धंघा का कारोबार शुरू कर दिया। मजबूर लोगों का किडनी निकालकर विदेशी में इसे महंगे दाम पर बेचने का काम करता था। आज पुलिस किडनीखोर खलनायक अमित की तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि देहरादून पुलिस ने कुछ दिन पहले डोईवाला के गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल में किडनी रैकेट टांसप्लांट का फंडाफोड़ किया था। इस अस्पताल में गरीब एवं मजबूर लोगों की किडनी निकालकर बड़े लोगों को बेची जाती थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंट अमित के एक एजेंट जावेद को मौके से गिरफ़्तार कर लिया था। अन्य सभी सदस्य एम्बुलेंस में बैठक भागने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद से पुलिस इनको तलाश रही है। अस्पताल में चार मरीज भी मिले हैं। जिनकी किडनी निकाली जा चुकी है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि इस गैंग का मास्टर माइंड अमित है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बहुत जल्द उसे पकड़ा जाएगा।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button