देहरादून

कृपया मुस्कुराइए आप कैंट बोर्ड के स्मार्ट सड़कों से गुजर रहे हैं

देहरादून। कृपया मुस्कुराइए आप कैंट बोर्ड गढ़ी के स्मार्ट सड़कों से होकर गुजर रहे हैं। इन सड़कों से होकर गुजरते वक्त कभी भी हादसे हो सकते हैं। क्योंकि ये सड़कें स्मार्ट बनी हुई है। बरसात में ये सड़कें चमचमा रही है। सड़कों के बीच में गढ्ढ़े नहीं है। बल्कि गढ्ढ़ों के बीच में कहीं कहीं आपको सड़कें दिख जाएंगी। मजेद्दार बात ये भी है कि डेढ़ माह पहले ही इन सड़कों की मरम्मत की गई थी। इसलिए जनता से अपील है कि कृपया भ्रष्टाचार पर सवाल ना उठायें। जिसको जितना खाना था (कमीशन) उतना खा लिया और निकल लिया।
कैंट बोर्ड क्षेत्रवासियों से टैक्स वसूलता है। ताकि वे जनता को जन सुविधाएं मुहैया करा सके। लेकिन यहां ठीक उल्टा हो रहा है। पब्लिक से टैक्स तो ले रहे हैं लेकिन जन सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखा रहे हैं। कैंट के स्टॉफ को समय से वेतन मिल रही है। इसलिए वे पब्लिक की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह की बात करें तो वे महान हैं। उनकी नजर ना तो क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर है और ना ही पब्लिक सुविधा पर। वे कर क्या रहे हैं इसके बारे में भी जल्द पब्लिक को पता चल जाएगा।
डिजिटल नेता चुप क्यों
कैंट क्षेत्र में कुछ डिजिटल नेता भी रहते हैं। जो क्षेत्र में कार्य शुरू होने से पहले डिजिटल प्लेट फॉर्म पर ढिंढोरा पिटते हैं। कार्य कराने का श्रेय भी लेते हैं। लेकिन बाद में जब जगहंसाई होती है तो वही नेता चुप्पी साध लेते हैं। कुछ माह पहने बनी सड़कें टूट गई हैं। लेकिन इसपर कोई भी नेता कुछ बोलने को राजी नहीं है। आखिर डेढ़ से दो माह में ये सड़कें क्यों और कैसे टूट गई। जबकि कुछ ऐसी सड़कें भी हैं जो सालों से चमचमा रही है।

 

Related Articles

One Comment

  1. सर वार्ड नंबर 04,पुरानपोस्टऑफिस प्रेमनगर देहरादून का हाल ओर भी बुरा है। भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रखा है। पूर्व सभासद ने कर रखा है,लिखित शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नही होती है।
    पूर्व सभासद वार्ड नंबर 4 छावनी परिषद प्रेमनगर देहरादून के द्वारा भ्रष्टाचार हो रखा है कृपया इसकी उचित जांच कर संबंधित अधिकारियों व सभासद पर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें बिना वर्क आर्डर के एक नाले कार्य हुआ था सन् 2017 में नाले का निर्माण अभी चला ही रहा था कि भारतीय सेना एकेडमी ने रुकवा दिया था दिनांक 03/06/2017 को बिना वर्क आर्डर के यह कार्य हो रहा था कार्य अधूरा ही रहा आज तक यह कार्य पूरा नहीं किया गया जो यहां के निवासियों की समस्या थी वैसी की वैसी ही है इतना पैसा खर्च करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की कृपा करें। #छावनीपरिषददेहरादून #देहरादून #हाईकोर्टनैनीताल #उत्तराखंड #रक्षासम्पादलखनऊ

    # माननीय हाईकोर्ट उत्तराखंड नैनीताल ने संज्ञान में लेकर दिनांक 12/12/2020 को एक आदेश पारित किया, छावनी परिषद देहरादून CEO को आदेश दिया गया है 3 महीने के अंदर उस पर कार्रवाई करने को कहा गया था आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए

    https://photos.app.goo.gl/KqW6TR64TRk2AcMG8
    उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल का आदेश पर भी कार्रवाई नही करी, #सीईओछावनीपरिषददेहरादून ने, #छावनीपरिषददेहरादून #ङीएमदेहरादून #रक्षासम्पादलखनऊ #हाईकोर्टउत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button