मनोरंजन

Game Changer पहले ही दिन Box Office पर इस फिल्म को कुचलकर निकली आगे

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस का गेम बदलने के लिए अब राम चरण अपनी पैन इंडिया रिलीज फिल्म लेकर आ गए हैं। 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों ने भले ही मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन दर्शकों ने तो राम चरण को ट्रिपल रोल में भी अपना लिया है। इसका सबसे बड़ा सबूत है फिल्म की दुनियाभर में शानदार ओपनिंग।

इंडिया में फिल्म का सिक्का भले ही पुष्पा 2 से आगे न निकल पाई हो और मूवी का कलेक्षा 51 करोड़ का हुआ हो, लेकिन दुनियाभर में मूवी ने अपनी कमर कस ली है। पहले ही दिन एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में एक ऐसे साउथ स्टार की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसकी उम्मीद फैंस को भी नहीं होगी। पहले ही दिन गेम चेंजर ने किस फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ा, चलिए जानते हैं। राम चरण की ये फिल्म जब एडवांस बुकिंग चल रही थी, तो ये फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। वर्ल्डवाइड मूवी का एडवांस बुकिंग कलेक्शन इतना स्लो था कि ऐसी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म पहले दिन दुनियाभर 186 करोड़ कमा लेगी। हालांकि, कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का गेम बदलकर दिखा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button