लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर मिस्त्री को किया जख्मी

लंढौरा। लंढौरा में परचून के दुकानदार ने लाठी से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर एक मोटरसाइकिल मिस्त्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में मिस्त्री को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
भगवानपुर चंदनपुर निवासी 55 वर्षीय आलम पुत्र जमील ने लंढौरा बस अड्डे के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान कर रखी है। इसी के पास में मुजफ्फरनगर क्षेत्र निवासी एक युवक ने परचून की दुकान कर रखी है। दुकान से कुछ दूरी पर भी परचून के दुकानदार ने कमरा किराए पर ले रखा है। उसी में वह सपरिवार रहता है। सोमवार सुबह करीब आठ बजे मोटरसाइकिल मिस्त्री बाइक से अपनी दुकान पर पहुंचा था। जैसे ही उसने मोटरसाइकिल अपनी दुकान के सामने रोकी तो परचून के दुकानदार बाइक से उतरने से पहले ही लाठी से मिस्त्री के सिर पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। सिर पर लगातार हमला होने से मिस्त्री लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजन मिस्त्री को लेकर रुड़की निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। पास में लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। आसपास के लोग इस घटना को देखकर अचंभित हैं। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि विवाद का कारण क्या है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।