धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ा कर सत्ता पर काबिज है भाजपा: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आर्य

रुड़की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आर्य ने कहा कि भाजपा की कोई विचारधारा नहीं है। यह पार्टी अहंकार में इतनी डूबी हुई है कि आज नगर ही नहीं,देश व प्रदेश का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है। शिवपुरम स्थित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यशपाल आर्य ने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है। वह तो केवल जाति व धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा कर सत्ता पर काबिज है। उन्होंने कहा कि रुड़की नगर में कांग्रेस ने एक ऐसा शिक्षित और जुझारू प्रत्याशी उतारा है,जो यहां की समस्याओं से भली-भांति परिचित है। कहा कि लंबे समय से रुड़की में भाजपा के प्रतिनिधि मौजूद हैं। पिछला नगर निगम का बोर्ड भी भाजपा का ही था। लेकिन आज जो दुर्दशा कृष्णानगर और शिवपुरम की मुझे देखने को मिली है उससे तो यह प्रतीत होता है कि यह क्षेत्र कई दशकों से उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने नगर मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता को जिताने की अपील की। विधायक अनुपमा रावत, महानगर जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह, प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा विकास त्यागी ने भी सभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर गुड्डू चौधरी, कलीम खान, मधु जैन, कंवरपाल सिंह, मोहम्मद आजम, नेहा त्यागी, सुनीता त्यागी, संतोष त्यागी, प्रदीप त्यागी, हार्दिक त्यागी,डॉक्टर आशुतोष,अनुराधा त्यागी,समय सिंह सैनी, गुलाब सिंह,शिवानी गोयल, नैना यादव, वंदना अग्रवाल, सतपाल परमार आदि मौजूद रहे।