सरकारी अस्पताल के निरीक्षण में डीएम को मिले एक्सपायर इंजेक्शन
मंगलौर। जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एंटीवेनम के छह में से पांच इंजेक्शन (सांप काटने पर उपचार के लिए) एक्पायर मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही मामले की जांच कर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन रिकॉर्ड में एंटीवेनम इंजेक्शन की संख्या 20 दर्शाई गई थी। जबकि मौके पर औषधि केंद्र पर केवल छह ही इंजेक्शन पाए गए। इन इंजेक्शनों में से पांच इंजेक्शन एक्सपायरी डेट के मिलने पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। जिसपर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व मरीजों की देखभाल ठीक-ठाक पाई गई है। इसके अलावा दवाइयो में गड़बड़ी मिली है, जिसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह, जिला सूचना अधिकारी मोहम्मद नदीम, वैयक्तिक सहायक सुदेश कुमार समेत अन्य शामिल रहे।