मेयर पद के लिए भाजपा से वीना सिंह और रेखा ने किया आवेदन
रुड़की। निकाय चुनाव के प्रभारी पूर्व राज्य राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल के सम्मुख बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा नेता वीना सिंह और रेखा रानी शर्मा ने मेयर पद के लिए आवेदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में इनके समर्थक जिला कार्यालय में मौजूद रहे।
बुधवार को भाजपा युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह की मां वीना सिंह जादूगर रोड स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ मेयर पद पर आवेदन करने के लिए निकली। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ रहे। जो भाजपा जिंदाबाद, वीना सिंह जिंदा बाद के नारे लगाते हुए भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। इस दौरान गंगनहर के लोहे पुल पर कुछ देर तक जाम लगा रहा। वह भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर निकाय चुनाव के प्रभारी पूर्व राज्य राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल के सम्मुख मेयर पद के लिए आवेदन किया। कहा कि रुड़की को स्वच्छ, हरित और समृद्ध नगर बनाने के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगी। मेरा उद्देश्य समाज के हर वर्ग की उन्नति, महिलाओं का सशक्तिकरण और युवाओं को सशक्त बनाना है। मैं भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलते हुए रुड़की को विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करती हूं। इसके अलावा भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा की मां रेखा रानी शर्मा ने भी मेयर पद के लिए आवेदन किया।