उत्तराखण्ड

अपराधी को इस लायक नहीं छोड़ेंगे कि वह उत्तराखंड भागकर आ जाए: योगी

जो कानून को नहीं मानेगा उसका राम नाम सत्य है: योगी

रुड़की। उत्तर प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। उत्तर प्रदेश में जितना बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होगा उतना उत्तराखंड को फायदा मिलेगा। कोई अपराधी ये ना सोचे कि वह उत्तराखंड भागकर चला जाएगा। क्योंकि अपराधी को हम उस लायक नहीं छोड़ेंगे कि वह उत्तराखंड भागकर चला जाए। जो राम के आदर्शों पर नहीं चलेगा उसका राम नाम सत्य है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट मांगी।
रविवार को आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की जीत पक्की है। मैं सिर्फ ये अपील करने आया हूं कि जीत ऐसी होनी चाहिए जो ऐतिहासिक हो। कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत छात्र संगठन से जुड़े रहे। तब से लेकर अभीतक का उनका कार्यकाल बेहतर रहा है। वह अनुभवी हैं। इसलिए उनको अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाएं। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में कफ्र्यू लगती थी अब कांवड़ा यात्रा चलती है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की पहचान समस्या देने के लिए होती है। जबकि भाजपा की पहचान समस्या का समाधान के लिए होती है। योगी ने कहा कि संकल्प विकसित भारत पर आधारित है भाजपा का संकल्प पत्र।
तेज से पटाखा फुटने पर भी पाकिस्तान देता है सफाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज कहीं जोर से फटाखा फटता है तो सबसे पहले पाकिस्तान सफाई देता है कि हमारा इसमें कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी के अनुभव का लाभ पूरा देश ले रहा है। पीएम मोदी के बदौलत आज दूसरे देशों में भी भारत की एक अलग पहचान बनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button