गैस घटतौली का फंडाफोड, दस सिलेंडर में कम मिले गैस
देहरादून। (जन केसरी)
जिलापूर्ति कार्यालय की टीम ने शनिवार को रायपुर क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने ऑर्डिनेंस गैस सेवा के एक लोडर से दस सिलेंडरों में घटतौली पकड़ी। इसके अलावा टीम ने सात घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए। जो कि अवैध रूप से अलग-अलग व्यवासायिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
गैस घटतौली एवं अवैध रीफिलिंग की लगातार मिल रही सूचना के बाद शनिवार को जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में टीम ने रायपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि ऑर्डिनेंस गैस सेवा का एक लोडर दिखाई दिया। शक के आधार पर टीम ने उस लोडर में रखे गैस सिलेंडरों का वजन किया। जिसमें से करीब दस सिलेंडरों में मानक से कम गैस मिले। ढेड़ से दो किलो तक एक-एक सिलेंडर में गैस कम पाये गए। जिसके बाद टीम ने तत्काल विधिक बाट माप विज्ञान की टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची टीम ने घटतौली का चालान किया। डीएसओ ने बताया कि गैस एजेंसी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर भेजा जा रहा है। छापेमारी के दौरान एजेंसी के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के बावजूद अवैध रीफिलिंग एवं घटतौली के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीम में पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली, अजय पाल रावत, विवेक साह, प्रशांत बिष्ट, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से सात सिलेंडर जब्त
इसके अलावा टीम ने लाडपुर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बिष्ट ढाबा, तुलसी भोजनालय एवं गणेश भोजनालय से सात घरेलू सिलेंडर जब्त करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की। डीएसओ ने बताया कि ये लोग व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे।