गुरु पूर्णिमा पर लाखों ने लगाई डुबकी

हरिद्वार: गुरु पूर्णिमा पर देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया।
रविवार को गुरु पूर्णिमा का गंगा स्नान सुबह तड़के ही शुरू हो गया था। गंगा घाटों पर अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। दस बजे तक तीन लाख श्रद्धालु गंगा में डुबकियां लगा चुके थे। इसके बाद देर शाम तक गंगा स्नान करने आने वालों की भीड़ लगातार जारी रही। मुख्य रूप से श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप, पर ही स्नान किया, लेकिन सुभाष घाट, गऊ घाट, रामघाट, विष्णु घाट, पंतद्वीप घाट, सप्तसरोवर मार्ग स्थित भूमानंद घाट, सर्वानंद घाट, लोकनाथ घाट, प्रेमनगर घाट, अग्रसेन घाट आदि पर भी लोगों ने स्नान कर पुण्य अर्जित किया। आमतौर पर जहां गंगा स्नान के लिए दिल्ली, हरियाणा, उप्र, पंजाब, हिमाचल के ही यात्री बड़ी तादाद में आते हैं। गुरु पूर्णिमा पर दक्षिण राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान व गुरु पूजन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ-साथ गंगा घाटों पर धार्मिक कर्मकांड भी संपादित कराए। श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं के निमित्त दान-पुण्य किए।