महिला के अपहरण और सामुहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलौर। अस्पताल के बाहर से फिल्मी अंदाज में कार सवार दो बदमाशों ने महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी पेशे से किशान हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार की देर रात पति के साथ कार में सवार होकर हाईवे स्थित एक अस्पताल में गई एक महिला का कार सवार दो बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया था जब उसका पति उसे कार से उतार कर कार को पार्क करने के लिए गया था। आरोपी महिला को कार में डालकर झबरेड़ा क्षेत्र के जंगल में ले गए थे। जहां पर उन्होंने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। किसी प्रकार महिला पास के पेट्रोल पंप पर पहुंची थी। जहां से झबरेड़ा पुलिस को संपर्क कर उसके पति को सूचना दी गई थी। जिसके बाद मंगलौर कोतवाली में रात्रि में ही मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला के अपहरण तथा सामूहिक दुराचार के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने अधीनस्थों को मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे। मामले के खुलासे के लिए पुलिस क्षेत्राधिकार मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे तथा कार की लोकेशन के अनुसार पीड़िता द्वारा बताए गए स्थान पर लगे कैमरों की सहायता से कार को ट्रेस किया। मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी की। जिसके चलते पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम खुशहाल तथा शादाब निवासी ग्राम कुमराडी कोतवाली मंगलौर बताए हैं। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।