उत्तराखण्डक्राइम
21 घंटे बाद नहर से सांड को सुरक्षित बाहर निकाला
देहरादून। जन केसरी
पूरे 21 घंटे बाद एक सांड को नहर के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला गया। सांड को नहर से बाहर निकालने में कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन का अहम योगदान रहा। सांड को जेसीबी की मदद से नहर से बाहर निकाला गया।
रविवार शाम छह बजे के करीब डाकरा बाजार स्थित नहर में अचानक से पैर फिसलने की वजह से सांड नहर में गिर गया। इसके बाद से आसपास के दुकानदार उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। देर रात तक जब सांड बाहर नहीं निकला तो सभी अपने घर चले गए। सोमवार सुबह फिर लोग वहां पहुंचे और पुलिस, 108 एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, नगर निगम, स्थानीय नेता, सभासद आदि को फोन कर मदद मांगी। लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। दोपहर बाद किसी ने सीईओ जाकिर हुसैन को इसकी सूचना दी। वह तुरंत कैंट बोर्ड टीम को जेसीबी के साथ मौके पर जाकर उसे बाहर निकालने को कहा। कैंट बोर्ड के स्टाफ मनोष बिष्ट ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजे के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाला गया।