अगर आपको भी नहीं लगती भूख तो रोजाना खाएं ये चीजें
अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान के कारण सीने में जलन, पाचन क्रिया में गड़बड़ी, कब्ज या एसिडिटी की समस्या हो जाती है। इन प्रॉब्लम्स के कारण धीर-धीरे भूख कम होने लगती है। भूख न लगने के कारण आप पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं करते, जिससे शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिलता और आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इसलिए स्वस्थ के लिए सही समय और भरपूर मात्रा में खाना बहुत जरूरी है। अगर आप भी भूख न लगने या कम भूख लगने की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान उपाय बताएंगे।
1. काला नमक
दिन में 2 बार टमाटर पर काला नमक लगाकर चाटने से आपकी पाचन क्रिया ठीक हो जाती है। इससे आपको भूख लगने लगती है और आप सही मात्रा में भोजन करना शुरू कर देते हैं।
2. सेब का जूस
अगर आपको भी भूख नहीं लगती तो रोजाना 1 गिलास सेब के जूस में मिश्री मिलाकर पीएं। कुछ दिनों में ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।
3. पंचसकार चूर्ण
भोजन के एक घंटा पहले एक चम्मच पंचसकार चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से भूख खुलकर लगती है।
3. मूली
खाने के साथ मूली का सलाद खाएं। इस पर काला नमक और काली मिर्च लगाकर खाने से पाचन क्रिया दुरूस्त हो जाती है।
4. हरे धनिए का रस
हरे धनिए का रस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। भूख न लगने पर इसका रस निकालकर थोड़ा सा नमक मिलाकर पीएं। इससे आपकी भूख न लगने की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।
5. गेहूं का चोकर
भूख न लगने की समस्या होने पर आप गेहूं के चोकर में सेंधा नमक और अजवाइन मिलाकर इसकी रोटी बनाकर खाएं। इससे आपकी भूख लगने की समस्या दूर हो जाएगी।
6. नींबू
नींबू को काटकर इसमें से सेंधा नमक डालकर खाना खाने से पहले चूसें। इससे ना सिर्फ आपकी कब्ज दूर होगी बल्कि इससे पाचन में भी वृद्धि होगी, जिससे आपको खुलकर भूख लगेगी।
7. अजवाइन और काला नमक
जब भी आपको भूख न लगने की समस्या महसूस हो तो आप अजवाइन में काला नमक मिलाकर गर्म पानी के साथ लें। इससे आपको खुलकर भूख लगती है और आपकी भूख न लगने की समस्या दूर होती है।