उत्तर प्रदेशउत्तराखण्ड
किसान का बेटा बना सेना में अफसर
देहरादून। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला क्षेत्र पथरवां गांव तरया सुजान के झगर गुप्ता का बेटा अमरनाथ गुप्ता सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। झगर गुप्ता किसान है। मध्यम वर्गीय परिवार के अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि अभीतक उनके खनदान में कोई सेना में नहीं था। उन्होंने बताया कि पासिंग आउट परेड के अवसर पर परिवार के लगभग सभी लोग यहां आर्शीवाद देने पहुंचे थे। अमरनाथ गुप्ता के पिता झगर गुप्ता ने बताया कि विषम परिस्थितियों में उन्होंने बेटे को पढ़ाया। आज बेटे ने सपना को पूरा कर दिया है। जिससे गावं व परिवार में खुशी का लहर है। अमरनाथ का एक छोटा भाई और एक बहन है। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं।