एटीएम में घुसे सहारनपुर के दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
रुड़की। एटीएम मशीन से कैश निकालने के बीच सहारनपुर के दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और औजार बरामद किए हैं।
रुड़की कोतवाली के उप निरीक्षक सूरत शर्मा, कांस्टेबल अनिल शर्मा, रणवीर सिंह, संदीप सेमवाल, प्रदीप भंडारी और महक सिंह को बुधवार देर रात सूचना मिली कि ढंडेरा के एक इंडियन बैंक के एटीएम केबिन में दो बदमाश घुसे हैं, जो एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने आसपास की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। जिनके पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और औजार बरामद किए गए। जिन्होंने बताया कि वह सुबह के वक्त ढंडेरा पहुंचे थे और वहां बिना सिक्योरिटी के एटीएम को देख लिया था। जिसके बाद उन्होंने रात के वक्त एटीएम मशीन से कैश निकालने की योजना बनाई थी। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि रोशन पुत्र मखमूल और वसीम पुत्र कय्यूम निवासी मच्छरहेड़ी नकुड जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तमंचा, कारतूस और औजार बरामद किए गए हैं।
पुलिस की सतर्कता से लूटने से बच गया एटीएम
रुड़की में एसडीएम चौक के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में 16 जनवरी 2021 भी हरियाणा के नूंह इलाके के बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था। लेकिन बदमाशों की योजना पर पुलिस ने मुठभेड़ कर उन्हें नाकाम कर दिया था। कुछ 26 दिसम्बर 2023 को भी ढंडेरा के एटीएम को हरियाणा के बदमाशों ने लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की वारदात का खुलासा कर दिया था। इसके अलावा भी रुड़की के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों के एटीएम को तोड़ने का प्रयास होता रहा है। हालांकि बीते बुधवार को पुलिस की सतर्कता से प्राइवेट बैंक के एटीएम को लूटने से बचा लिया गया।