नई दिल्ली। जन केसरी
गुरूवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हुई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार आखिरकार मिल गई है। पुलिस ने शनिवार को गाजियाबाद के मोहन नगर में लावारिस हालत में खड़ी कार को बरामद की। लावारिस हालत में नीले रंग की वैगनआर कार खड़ी की सूचना एक मरीज के परिजन ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आई। यह कार यहां तक कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है।