राष्ट्रीय
दामाद को नीचा दिखाने के लिए नाना ने सगे नातिन के साथ किया बलात्कार
देहरादून। जन केसरी
13 साल की एक बच्ची से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि सगे नाना ने घर में बच्ची के साथ बलात्कार किया। अगले दिन बच्ची ने आपबीती घटना मां को बताया तो मॉ उल्टे ही बच्ची को डांटते हुए गंदी बात न करने की बात कही। पिता का आरोप है कि बच्ची की मॉ ने उसका हाथ व पीठ तक जला दिया था। जानकारी के अनुसार दामाद को नीचा दिखाने के लिए नाना ने इस घटना को अंजाम दिया। 60 वर्षीय नाना सर्वे ऑफ इंडिया से रिटायर्ड है। इस प्रकरण में रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला वर्ष 2014 का है। मुजफ्फरनगर से बच्ची अपने पिता और मां के साथ मयूर विहार रायपुर में नैनिहाल में आई हुई थी। पिता ने मॉ और बच्ची को यहां छोड़ने के एक सप्ताह बाद वापस नौकरी करने गोवा चले गए। कुछ दिन बाद परिजनों ने बच्ची का दाखिला राजपुर रोड स्थित एक स्कूल में करवाया। बच्ची के पिता ने बताया कि 2015 में स्कूल से उनके पास फोन आया कि बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसे इलाज की जरूरत है। पिता देहरादून पहुंचकर पत्नी और बेटी को साथ ले जाना चाहा तो पत्नी ने मना कर दिया। इस दौरान विवाद भी हुआ। बाद में पिता बेटी को अपने साथ गोवा ले गया और वहीं एक स्कूल में दाखिला करवाया।वहां भी स्कूल से बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक न होने की शिकायत आई। जिसके बाद वह बच्ची का इलाज सरकारी व निजी अस्पताल के डाक्टरों से करवाने लगे। इलाज के दौरान बच्ची ने डॉक्टरों को आपबीती घटना के बारे में बताया। जिसके बाद वहां के डॉक्टरों ने इसके पिता को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने गोवा में बच्ची की नानी-नाना और मां के खिलाफ जीरो एफआईआर मुकदमा दर्ज करवाया। थानाध्यक्ष हेमेंद्र नेगी ने बताया कि पीड़िता का 164 का बयान हो गया है। रविवार को मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।