चलती ट्रेन के नीचे आई स्कूटी, इसके बाद हुआ ये
देहरादून। जन केसरी
नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के सामने मोहकपुर फाटक के पास अचानक से इंजन के सामने एक स्कूटी आ गई। ट्रेन देख स्कूटी चालक ने स्कूटी को ट्रैक पर छोड़कर भागते हुए अपनी जान बचाई। ट्रेन की चपेट में आने से स्कूटी चकनाचूर हो गई। ट्रेन के इंजन में स्कूटी फंसने की वजह से 50 मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। जिसके चलते अन्य कई ट्रेंने प्रभावित हुई। रेल यात्रियों को परेशानी भी हुई।
नेहरू कॉलोनी थानाक्षेत्र जोगीवाला पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक गैरोला ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे के करीब सूचना मिली कि मोहकपुर फ्लाईओवर के नीचे फाटक के पास रेल हादसा हुआ है। सूचना मिलने के साथ ही आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस दौरान शताब्दी ट्रेन खड़ी मिली और यहां लोगों की काफी भीड़ थी। उन्होंने बताया कि शताब्दी ट्रेन के नीचे इंजन से एक स्कूटी फंसी मिली। जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने बताया कि आधे घंटे के प्रयास से स्कूटी को ट्रेन के इंजन के नीचे से बाहर निकाला गया। जिसके कुछ देर बार ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो सका।
ऐसे घटी घटना
चौकी इंचार्ज गैरोला ने बताया कि स्कूटी चालक देव मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सुभाषनगर वनखंडी ऋषिकेश मोहकमपुर में अपने किसी रिस्तेदार के यहां आया हुआ था। दोपहर के समय मोहकमपुर फाटक के पास से शॉर्टकट होते हुए वे रेलवे क्रॉस कर रहा था। इस दौरान सामने से आ रही ट्रेन को देखते हुए स्कूटी चालक देव मिश्रा घबरा गया और स्कूटी को ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गया। हरिद्वार की तरफ से आ रही शताब्दी ट्रेन के चपेट में आने से स्कूटी ट्रेन के इंजन में फंस गई। जिसके चलते कुछ मीटर आगे जाकर ट्रेन रूक गई। इधर, सीआरपीएफ ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।