बिहार सरकार में ‘लूट’ का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब
पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। जहां आरजेडी, जेडीयू और भाजपा चुनावी मैदान में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।
बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि बिहार में भ्रष्टाचार सब विभाग में है लेकिन जल संसाधन विभाग से अधिक भ्रष्टाचार किसी विभाग में नहीं है। इसका प्रमाण क्या है, हम आपको बता देतें हैं। किसी गठबंधन की सरकार रहे, सारे विभागों का बंटवारा होता है लेकिन जल संसाधन विभाग और गृह विभाग का बंटवारा नहीं होता है। रोड में चोरी कीजिएगा तो हल्ला हो सकता है और पकड़ा जाइएगा। एकमात्र विभाग है जल संसाधन विभाग जिसको जितना लूटना है लूट लीजिए और कागज पर लिख दीजिए कि बाढ़ आया सब बह गया। नीतीश कुमार 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। 9 बार सरकार बनाए लेकिन जल संसाधन विभाग नहीं बांटे। लालू जी भी मुख्यमंत्री रहे लेकिन जल संसाधन विभाग नहीं बांटे। जल संसाधन विभाग दुधारू गाय है। हर साल बाढ़ लाने के नाम पर बाढ़ से बचाने के नाम पर काला खेल होता है।
काठ की हांडी बार-बार लोकतंत्र में नहीं चढ़ती है
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आरजेडी के भविष्य पर जवाब देते हुए कहा कि आरजेडी का दौर सभी ने देखा है। जिन लोगों ने 15 साल में जंगल राज को भुगता है वह फिर इन लोगों को मौका देंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के यूथ आइकॉन नहीं है बल्कि वे अपने कार्यकर्ता के यूथ आइकॉन हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिता की बनी बनाई दुकान पर बैठना सबसे अधिक आसान है।