रॉन्ग नंबर पर पटना के युवक को दिल दे बैठी आरा की लड़की
बिहार। बिहार के आरा जिला स्थित सदर अस्पताल में एक प्रेमी प्रसंग में मां-बेटी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रेमी के लिए लड़की सबके सामने अपनी मां से भिड़ गई। मारपीट तक की नौबत आ गई। अस्पताल परिसर में मौजूद भीड़ इस नजारे को देख हतप्रभ हो गई। बताया जा रहा है कि आरा की इस युवती को रॉन्ग नंबर से आए एक फोन के बाद पटना के युवक से प्यार हो गया। दोनों के बीच बातें होने लगी। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो लड़की घर छोड़कर भाग निकली और प्रेमी के सा मंदिर में शादी रचा ली।
इसी बीच शनिवार को आरा सदर अस्पताल परिसर में लड़की के स्वजन ने दोनों को पकड़ा, जिसके बाद हंगामा मच गया। लड़की अपने प्रेमी के लिए सरेआम अपनी मां से ही भिड़ गई। मां-बेटी के बीच इस तमाशे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। बात मारपीट तक जा पहुंची। लड़की प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी हुई थी और अपने घरवालों पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही थी। वहां मौजूद लोग अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चा करते नहीं थक रहे थे। पूरा घटनाक्रम आरा टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर और पटना गांधी मैदान थाना के शालिमपुर-अहरा से जुड़ा है। लड़की अपनी उम्र 18 साल और लड़का अपना उम्र 25 साल बता रहा है।
पापा को फोन लगाने के दौरान लग गया था रॉन्ग नंबर
दोनों के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत 13 नंबर 2021 से हुई। उस दिन लड़की अपने पिता को फोन कर रही थी, लेकिन फोन रॉन्ग नंबर पर लग गया। पटना के गांधी मैदान थाना के शालिमपुर अहरा निवासी अभिमन्यु उर्फ मनू के नंबर पर फोन गया था। धीरे -धीरे दोनों में बातें भी शुरू हो गई। दोनों की दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई। इसके बाद घर से भाग कर दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।