बिहार

हिमाचल में पतंजलि की स्वदेशी समृद्धि सिम लॉन्च

शिमला:योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद व बी.एस.एन.एल. ने पार्टनरशिप कर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया। मंगलवार को शिमला में पतंजलि सिम की घोषणा के मौके पर आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक हि.प्र. परिमंडल यू.एस. पांडे ने बताया कि स्वदेशी स्मृद्धि सिम कार्ड 3 दरों पर उपलब्ध होगा, जिसमें 144 में एक माह वैलेडिटी, 792 में 6 माह वैलेडिटी, 1584 में 12 माह वैलेडिटी मिलेगी। इस प्लान में किसी भी नैटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल 2 जी.बी. डाटा व 100 एस.एम.एस. रोजाना मात्र 144 में मिलेगा।

मिलेगा 5 लाख रुपए का जीवन बीमा
पतंजलि के प्रदेश प्रमुख लक्ष्मी दत्त ने बताया कि पतंजलि ने स्वदेशी आधारित सेवाओं में एक और पहल कर अब टैलीकॉम क्षेत्र में स्वदेशीकरण का बीड़ा उठाया है। इसके तहत पूर्ण रूप से स्वदेशी टैलीकॉम कंपनी बी.एस.एन.एल. पतंजलि की मुख्य संस्थानों जैसे भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग, समिति महिला प्रकोष्ठ, युवा भारत पतंजलि किसान सेवा और पतंजलि स्मृद्धि कार्ड धारकों व कर्मचारियों को बहुत कम दरों पर प्लान प्रस्तुत करेगी। आरंभ में केवल पतंजलि के कर्मचारी व पदाधिकारी ही सिमकार्ड का लाभ ले सकंेगे। पतंजलि के स्वदेशी स्मृद्धि कार्ड पर 5 लाख रुपए का जीवन बीमा भी दिया गया है। अढ़ाई लाख का दुर्घटना बीमा जिसमें सड़क दुर्घटना को ही शामिल किया गया है, उसका लाभ भी उपभोक्ता को दिया गया है।

बी.एस.एन.एल. के सर्वोत्तम प्लान में से एक पतंजलि प्लान
पतंजलि के साथ पार्टनरशिप पर बोलते हुए बी.एस.एन.एल. के मुख्य महाप्रबंधक यू.एस. पांडे ने बताया कि पतंजलि प्लान बी.एस.एन.एल. के सर्वोत्तम प्लान में से एक है। बी.एस.एन.एल. के 5 लाख काऊंटर हैं, जिन पर पतंजलि के स्वदेशी स्मृद्धि सिम कार्ड अब मिलने लगेंगे। पतंजलि के सदस्यों को मात्र अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके साथ ही उनके सिम कार्ड को आधार न बसर पर आधारित ई.के.वाई.सी.के. द्वारा एक्टिवेट किया जाएगा। इस अवसर पर गुरबक्श सिंह, पी.जी.एम. बी.डी. सुनील कुमार, जी.एम. प्रशासन ए.एम.सी. नेगी, जी.एम. मोबाइल, राजेंद्र कुमार, ए.जी.एम. सी.एफ. और देशराज आंतरिक वित्तह सलाहकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button