देहरादून

वॉर मेमोरियल हॉस्टल की छात्रा आर्मी स्कूल से गायब

वॉर मेमोरियल ब्वॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल सहसस्त्रधारा रोड रायपुर की एक 14 वर्षीय छात्रा आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंटटाउन से गायब हो गई। हॉस्टल इंचार्ज को जैसे ही इसके बारे में पता चला हड़कंप मच गया। हॉस्टल इंचार्ज ने क्लेमेंटटाउन थाने में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई है। क्लेमेंटटाउन थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को वॉर मेमोरियल ब्वॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल इंचार्ज सोहन सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई। सोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि इस हॉस्टल से आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन में पढ़ाई के लिए करीब 19 बच्चे रोजाना आते हैं। ये सभी बच्चे आर्मी की गाड़ी में आते हैं। शनिवार को भी ये सभी बच्चे स्कूल आए।
war-memorial-girls-hostel

वॉर मेमोरियल ब्वॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल सहसस्त्रधारा रोड

सोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि इस हॉस्टल से आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन में पढ़ाई के लिए करीब 19 बच्चे रोजाना आते हैं। ये सभी बच्चे आर्मी की गाड़ी में आते हैं। शनिवार को भी ये सभी बच्चे स्कूल आए।इन्हीं में से एक लड़की सृष्टि कुमारी पुत्री सतीश गिरी निवासी हरसोला लैंसडौन तहसील लैंसडौन पौड़ी गढ़वाल एडमिशन के लिए आई थी, जिसका आर्मी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एडमिशन होना था। लेकिन वह स्कूल से बाथरूम जाने के बहाने बिना बताए कहीं चली गई। काफी तलाशने के बाद भी जब छात्रा नहीं मिली तो सोहन सिंह की ओर से थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। सोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि छात्रा का दाखिला आठवीं कक्षा में होना था। थानाध्यक्ष नेगी ने बताया कि इस संबंध में आर्मी स्कूल के स्टाफ से पूछताछ की गई है।
जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि छात्रा हॉस्टल से स्कूल तक आई थी। इसके बाद वे कहां चली गई, उसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि वॉर मेमोरियल हॉस्टल का शुभारंभ हाल ही में सेनाअध्यक्ष विपिन रावत ने किया था। इस हॉस्टल में सिर्फ सैन्य परिवार के बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button