कालोनियों में मचा रहा था दहशत, युवक को किया हमला, अब गुलदार शिकंजे में
देहरादून। जन केसरी
रायपुर क्षेत्र की कई कालोनियों में गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। गुलदार ने एक युवक को घायल कर दिया। वन विभाग की टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह चकमा देकर भाग निकला। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने रायपुर स्थित डील के समीप एक मकान से गुलदार को पकड़ लिया।
पिछले करीब एक माह से शहर के सहस्त्रधारा रोड और रायपुर क्षेत्र की कालोनियों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार की धमक से लोग डरे हुए हैं। रात को लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। सुमनपुरी कालोनी में सुबह गुलदार ने सुमीत नाम के युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक के हाथ गुलदार के पंजे से लहूलुहान हो गया। इसके बाद गुलदार रायपुर रोड स्थित मित्तल वैडिंग प्वाइंट के निकट देखा दया। इस दौरान एक घर में घुसने से लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। तभी गुलदार वहां से भागकर मित्तल वैडिंग प्वाइंट की रसोईघर में चला गया।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को ट्रेंक्यूलाइज करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है वन विभाग की टीम ने जब उस पर ट्रेंक्यूलाइज गन से फायर किया तो वह बेहोश नहीं हुआ और वहां से भाग गया। उसकी तलाश में वन विभाग की टीम जुट गर्इ और कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की।