शादी समाराहे में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से बच्चे की मौत
लक्सर। खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में शनिवार की रात में मुस्लिम समाज के एक परिवार में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान किसी ने हर्ष फयरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली एक नौ वर्ष के बच्चे के छाती में जा लगी। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों की ओर से दूल्हे तथा उसके पिता के खिलाफ मुकमद दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान दूसरे परिवार का बच्चा वहां चला गया । शादी समारोह में किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक नौ वर्ष के बच्चा रियान पुत्र वसीम गोली लगने से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर आनन फानन में अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दूल्हे के पिता आजाद पुत्र मीर हसन तथा दूल्हा फिरोज पुत्र आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को रूड़की बारात जानी थी। लेकिन नहीं गई।