देहरादून। जन केसरी
शायद आप पहली बार ही सुन और पढ़ रहे होंगे कि एक महिला जज ने कानून को ताक पर रखते हुए सरेआम एक पुलिसकर्मी की थाने परिसर में ही जमकर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद भी महिला थाने में शांत नहीं बैठी। वह अपने पद का रौब व धौंस दिखाते हुए अन्य पुलिसकर्मियों की क्लास ली। इस हंगामे में बीच बचाव करने आए दो पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ डाली। बाद में जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो महिला जज को अकल आई। हालांकि तबतक काफी लेट हो चुका था। पुलिस ने छात्र गुटों के बीच हुए झगड़े में क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन महिला जज के खिलाफ पुलिस ने देररात तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष नरेश राठौर के मुताबिक पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों के बीच दो दिन से रैश ड्राइविंग को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को छात्रों के बीच मारपीट की घटना के बाद पुलिस दोनों गुट के छात्रों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई। छात्रों की भीड़ को देखते हुए एक कांस्टेबल वीडियोग्राफी कर रहा था। इस बीच एक आरोपित छात्र की मां थाने पहुंच गई। पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी होते देख महिला आक्रोशित हो गईं, उन्होंने पुलिसकर्मी को ऐसा नहीं करने को कहा। लेकिन पुलिसकर्मी वीडियोग्राफी में जुटा रहा। इस पर महिला ने पुलिस कर्मी पर थप्पड़ जड़ दिए। इस हंगामे के दौरान बीच बचाव करने आए दो अन्य पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई। आरोप है कि महिला इसके बाद भी थाने में अपनी धौंस दिखाते हुए जमकर हंगामा काटती रही। महिला ने पुलिस के सामने दावा किया कि वह उन्नाव कानपुर में जज है।
छात्रों के दोनों गुटों पर मुकदमा
इधर मामले में पुलिस ने छात्रों के दोनों गुट के खिलाफ मारपीट को लेकर क्रास मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौर के मुताबिक एक पक्ष ने रोहन पाठक पुत्र देवेश पाठक निवासी गोमती नगर लखनऊ हाल पता ओम ब्वॉयज हॉस्टल नंदा की चौकी प्रेमनगर (बीए एलएलबी थर्ड इयर),आयुष शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी गोमती नगर लखनऊ हाल पता ओम ब्वॉयज हॉस्टल नंदा की चौकी (बीएस एलएलबी थर्ड इयर) को नामजद किया है। जबकि दूसरे पक्ष ने अभिजीत सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी कोटवाड़ा तारा नगर जयपुर हाल पता फ्लोरेंस इन हॉस्टल प्रेमनगर (बीए एलएलबी सेकेंड इयर), आदित्य पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी शिमला बाईपास रोड (बीए एलएलबी सेकेंड इयर),मोहित सिंह पुत्र तेजपाल सिंह शास्त्रीनगर बरेली हाल पता गुरूनानक इन्कलेव हॉस्टल प्रेमनगर (बीए एलएलबी थर्ड इयर) और पंकज राय पुत्र अरूण कुमार निवासी साहबाजगंज गोरखपुर हाल पता गुरू नानक इन्कलेव हॉस्टल (बीए एलएलबी थर्ड इयर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।