निशुल्क चिकित्सा शिविर का उठाया लाभ

देहरादून। जन केसरी
मात्र सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रविवार को हिल् व्यू कॉलोनी इंदिरानगर स्थित गुरुद्वारा परिसर में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्राथमिक जांच कराई। इस दौरान लोगों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि चीफ इंजीनियर जीसी अरोड़ा ने किया। सुबह दस से शाम चार बजे तक शिविर में लोगों ने हेल्थ चेकअप कराया।

डॉक्टर दीपक बिष्ट ने शिविर में आये सभी लोगों से रूटीन चेकअप कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि रूटीन चेकअप से लोगों को कई फायदे होते हैं। किसी बीमारी का अगर शुरू में पता चल जाए तो समय से मरीजों का बेहतर उपचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी होने के बाद कई लोगों को इसके बारे में बाद में पता चलता है। अगर समय समय पर हेल्थ चेकअप कराया जाए तो इससे बचा जा सकता है। आरोग्यधाम अस्पताल के चिकित्सकों का भी इसमें सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉक्टर शांतनू अग्रवाल, डॉक्टर असीम रतूडी, डॉक्टर चारू अहूजा, डॉक्टर यशवंत सिंह, डॉक्टर दीपक बिष्ट आदि उपस्थित रहे।