उत्तराखंड के लिए रविवार काला दिन: 50 की दर्दनाक मौत
कोटद्वार। नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर यात्रियों की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने गहरा शोक जताते हुए मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मदद की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना रविवार सुबह करीब 8:45 बजे की है। यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस (यूके 12सी 0159) भौन से रामनगर जा रही थी। नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर क्वीन पुल के पास बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। हादसे में 48 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को धुमाकोट अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। बस सड़क से करीब 60 मीटर नीचे संगुड़ी गदेरे (बरसाती नाले) में गिर गई। जिला आपदा कंट्रोल रूम ने हादसे में 50 लोगों के मरने की पुष्टि की है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ बचाव कार्य में जुट गए हैं और सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।