उत्तराखण्डराजनीति

प्रियंका गांधी की रुड़की में एतिहासिक जनसभा, कही ये बात

रुड़की। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तराखंड में एक रैली को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने लोगों से बहकावे में ना आकर लोकसभा चुनाव में बदलाव के लिए वोट डालने को कहा। अपने भाषण में उन्होंने भगवान राम का उदाहरण देते हुए बताया कि पीढ़ी दर पीढ़ी देश की सेवा करने को परिवारवाद नहीं कहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक शहीद होता है तो दूसरा उठ खड़ा होता है, इसे देश भक्ति कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी इसे नहीं समझ पाएंगे।
उत्तराखंड के रुड़की में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मैं इनसे पूछना चाहती हूं कि भगवान राम ने क्या किया, वो मर्यादा पुरुषोत्तम क्यों कहलाए, क्योंकि अपने परिवार की मर्यादा उन्होंने रखी। अपने परिवार के उसूलों के लिए लड़े, अपने परिवार की गरिमा के लिए लड़े, अपने कुल की रक्षा की और तभी उन्होंने अपने देश की रक्षा की। अपने लोगों और अपनी प्रजा की रक्षा की। ये एक पुरानी हिन्दू परम्परा है, ये हमारे धर्म की परम्परा है। इसको परिवारवाद नहीं कहते, इसको सेवाभाव कहते हैं।’

‘एक शहीद होता है तो दूसरा उठ खड़ा होता है’
आगे उन्होंने कहा, ‘जो पीढ़ी दर पीढ़ी इस देश की सेवा करता है। इसको देश भक्ति कहते हैं कि एक शहीद होता है तो दूसरा खड़ा होता है। और दूसरा शहीद होता है तो तीसरा खड़ा होता है। और तीसरा शहीद होगा तो चौथा खड़ा होगा। कुछ नहीं चाहिए हमें आपसे, आपने बहुत दे दिया है। आपने इतना दे दिया है कि दस पीढ़ी नहीं चुका सकती। आप हमें नहीं चाहते तो कोई बात नहीं, तब भी हम सेवा करेंगे, हम मांगेंगे नहीं। हम जितना कर सकते हैं करेंगे।’

‘मोदीजी नहीं समझेंगे, आप जरूर समझेंगे’
प्रियंका ने आगे कहा, ‘एक सच्ची आस्था होती है, एक सच्ची श्रद्धा होती है, ये मोदी जी नहीं समझ पाएंगे लेकिन आप समझौगे, क्योंकि आपने सरहद पर अपने बेटों को भेजा है। इसलिए आप समझौगे, आपके बेटे कुमाऊं रेजीमेंट, गढ़वाल रेजीमेंट के बेटे हैं, इस देश के लिए शहीद होने के लिए तैयार हैं। इस देश के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी शहीद हुए हैं, इसलिए इस भावना को आप समझ सकते हैं, मोदीजी नहीं समझ सकते हैं। उन्होंने इस देश के लिए कुछ त्याग नहीं किया है। त्याग आपने किया है, इस देश की धरती के लिए इस देश की मिट्टी के लिए। आप समझ सकते हैं कि एक परिवार इस देश के लिए त्याग करता है, इस देश के लिए शहीद होता, उसका क्या मतलब है और उसके दिल में देश के लिए कैसी श्रद्धा होगी।’

‘भई तुम हमसे इतना क्यों डर रहे हो’

अपने परिवार के खिलाफ चल रहे केसों और विभिन्न कार्रवाई को लेकर प्रियंका ने कहा, ‘मैं इन सबको बताना चाहती हूं, आप केस डाल दो, संसद से निकाल दो, घर से निकाल दो, आप हमें भ्रष्टाचारी बोलो, तमाम केस डाल दो, एजेंसियों को हमारे पास भेज दो, मेरी 75 साल की माता जी को भेज दो ईडी के पास पूछताछ कराने के लिए, मेरे पति को भेज दो, मेरे भाई को भेज दो, हमारे पूरे परिवार को भेज दो, हमें कोई परवाह नहीं है। पता है हमें क्या दिखता है, हमें आपका भय दिखता है, हमें आपका भय दिखता है कि भई तुम इतना डर क्यों रहे हो हमसे।’

उम्मीद से ज्यादा आए समर्थक: सचिन
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस की ये जनसभा सफल रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीद से ज्यादा समर्थक प्रियंका गांधी को सुनने के लिए रुड़की पहुंचे थे। बताया कि इस जनसभा में सभी वर्ग के लोग मौजूद रहे। जिनमें कांग्रेस के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि ये रैली ऐतिहासिक रही है। इसमें सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठजनों का सहयोग मिला है। कहा कि जनता अब सत्ता परिवर्तन चाहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button