नहर में डूब रही युवती को बचाने वाले सीपीयू कर्मी को विधायक बत्रा ने सम्मानित किया

रुड़की। ग्यारह मार्च को नहर में डूब रही भगवानपुर के एक युवती को बचाने वाले सीपीयू कर्मियों को बुधवार को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि इनकी बहादूरी की वजह से एक युवती को जिंदगी दोबारा से मिल सकी है।
सोलानी पार्क के समीप 11 मार्च को गंगनहर में डूबती हुई युवती को सीपीयू के दो जवानों ने अपनी जान पर खेल कर बचाया था। जिसकी वीडियो पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जवानों की बहादुरी की काफी सराहना की। इसी क्रम में बुधवार को सीपीयू कर्मी एसआई मनोज शर्मा व हेड कांस्टेबल कृपाराम को विधायक प्रदीप बत्रा ने उनकी बहादुरी के लिए अपने आवास पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने सीपीयू जवानों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों की सेवा से ही हम सुरक्षित हैं। जो दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं। हमें उन पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनोज शर्मा व कृपाराम ने उस युवती की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया है। जिसके लिए इनका जितना सम्मान किया जाए वह कम ही होगा। इस दौरान सीपीयू कर्मी मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।