कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची पोलिंग पार्टियां

मंगलौर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों अपने-अपने मत देय स्थलों पर पहुंच गई हैं। पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। लोगों से निष्पक्ष तथा निडर होकर मतदान करने की अपील की गई है। किसी भी प्रकार से यदि कोई व्यक्ति मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। अर्धसैनिक बलों के जवानों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। पोलिंग स्टेशनों पर पोलिंग पार्टियों के साथ भी अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करें तथा किसी भी प्रकार के बहकावे में न आएं। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान अवश्य करें।