उत्तराखण्डमनोरंजन

नेपाली सुंदरियों ने कुछ ऐसे लगाये ठुमके, सब रह गए हैरान

देहरादून, जन केसरी।
भारत एवं नेपाल के आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सांस्कृतिक को और मजबूती दिलाने के उद्देश्य से एक दिवसीय नेपाली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नेपाल से आए सुंदरियों एवं महानायक राजेश हमाल ने अपनी प्रसिद्ध फिल्मों का डायलॉग दोहराकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सुंदरियों की शानदार प्रस्तुति देखकर दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो गए।
नेपाली देशभक्त आवाज की ओर से महिंद्रा ग्राउंड में एक दिवसीय नेपाली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक गणेश जोशी एवं नेपाली फिल्म के अभिनेता महानायक राजेश हमाल ने किया। अपनी फिल्मों का डॉयलॉग सुनाते हुए हमाल ने कहा कि वह जब-जब भारत आते हैं, उनको बेहद सम्मान मिला है। उन्होंने अपनी नेपाली फिल्म हामी तीन भाई, एक नंबर को पाखे, कमस आदि के डॉयलांग सुनाये। वहीं नेपाल से आई नायिका निरूता शाही व मॉडल आरूषी मगर ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। हास्य एवं गायक मिलन सापकोटा ने दर्शकों को अपने व्यंग से लोटपोट किया। गायिका भावना आचार्य ने भी शानदार प्रस्तुति दी। चंडीगढ़, पंजाब एवं हिमाचल से आये युवा कलाकारों ने भी नृत्य प्रस्तुत करते हुए वाहबाही लूटी। कार्यक्रम में गोरखाली व्यंजनों का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा। गोरखाली चटनी, सेलरोटी, भुटुआ आदि स्टॉल पर लोगों की खूब भीड़ देखने को मिला।
यह रहे मौजूद
गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, गोदावरी थापली, कार्यक्रम सहयोगी मधुसूदन शर्मा, गोपाल क्षेत्री, मैनेजर प्रभा शाह, मेजर बीपी थापा, भरत क्षेत्री, विजय थापा, विशाल थापा, पार्षद नंदनी शर्मा, कमला थापा, सुनीता क्षेऋी, मंजू कार्की, सुशीला क्षेत्री, कर्नल एसएस कंवर, माया पंवार, विनिता क्षेत्री, गायती क्षेत्री, मनु थापा, बाबू, किंजु, कमल सिजापती, प्रेम ओली आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button