
शाहजहांपुर। जन केसरी
शाहजहांपुर जिले की कलान तहसील के विक्रमपुर गांव के एक खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कि पहचान किसान मुलायम सिंह के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना गुरूवार की है। मिली जानकारी के अनुसार पचास वर्षीय मुलायम सिंह खेतीबाड़ी करते थे। बुधवार सुबह वह खेत की ओर गए लेकिन शाम तक वापस घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। अगले दिन गुरूवार को खेत की ओर गए ग्रामिणों ने धान की फसल में उनकी लाश देखी। खेत में शव मिलने की सूचना पर ग्रामिणों में हड़कंप मच गया। परिजनों को तत्काल इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी जांच की मांग की है। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।