ये अधिकारी ने घर पर बुलाया कपड़ा प्रेस करने के लिए, किया दुष्कर्म
देहरादून। जन केसरी
ओएनजीसी के एक अधिकारी ने एक महिला को अपने कपरे पर कपड़े प्रेस करने के लिए बुलाया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़ित महिला ने डालनवाला कोतवाली में आरोपी अनिल कुमार ममगाई के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला एक अपार्टमेंट में कपड़ा प्रेस करने का काम करती है।
डालनवाला इंस्पेक्टर आर राथौण ने बताया कि पीड़िता डालनवाला स्थित एक अपार्टमेंट में कपड़ा प्रेस करने का काम करती है। अनिल भी उसी अपार्टमेंट में रहते हैं। आरोप है कि शुक्रवार को अनिल घर में अकेले थे। अनिल कुमार ने महिला को अपने कमरे में कपड़े प्रेस करने के लिए बुलाया। वह जब कमरे में पहुंची तो अनिल ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। महिला ने विरोध किया तो अनिल ने चुप रहने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। डालनवाला पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।