कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माण करने पर प्रेमनगर के सभासदों को भेजा नोटिस, हड़कंप
देहरादून। (जन केसरी)
अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान कैंट बोर्ड गढ़ी ने फिर से शुरू कर दिया है। इस बार कैंट बोर्ड के कुछ सभासद ही अवैध निर्माण करने के आरोप में फंसे हुए हैं। जिनको कैंट बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर अवैध निर्माण तोड़ने को कहा है।
पिछले कुछ दिनों से कैंट बोर्ड को शिकायत मिल रही थी कि कैंट बोर्ड के सभासद ही अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। जिसके चलते अन्य लोग भी अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इस शिकायत के बाद कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने टीम को मौके पर भेजकर जमीन व निर्माण की मापी कराई। तो आरोप सही पाये गए। जिसके बाद कैंट बोर्ड ने सभासद विनोद पंवार, सभासद जितेंद्र तनेजा और सभासद हितेश गुप्ता के भाई ओम प्रकाश गुप्ता को नोटिस भेजकर अवैध निर्माण सात दिन के भीतर तोड़ने का आदेश दिया है। तीन दिन पहले भी कैंट बोर्ड ने सभासद हितेश गुप्ता को नोटिस भेजा था। गुप्ता पर भी अवैध निर्माण का आरोप है। आरोप है कि सभासद विनोद पंवार ने बिना किसी अनुमति के ठाकुरपुर रोड पर प्लाट की अवैध बाउंड्री का निर्माण किया। जबकि जितेंद्र तनेजा पर आवासीय भवन में अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियां चलाने व गंदगी फैलाने तथा सभासद हितेश गुप्ता के भाई ओम प्रकाश गुप्ता पर चकराता रोड केहरी गांव में अवैध दुकानों बनाये जाने पर नोटिस जारी हुआ है। सीईओ जाकिर हुसैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति क्यों न हो, अवैध निर्माण बर्दास्त नहीं की जाएगी। इन सभासदों के खिलाफ मिल रही शिकायत के आधार पर नोटिस भेजा गया है।
अवैध निर्माण कार्रवाई पर सीईओ को मिल चुका है अवार्ड
अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए कुछ समय पहले सीईओ जाकिर हुसैन को मध्य कमान से अवार्ड प्राप्त हो चुका है। वहीं, मसूरी में सचिन तेंदुलकर के मित्र संजय नारंग के अवैध निर्माण ध्वस्त करने में सीईओ जाकिर हुसैन की भूमिक अहम रही। जिसकी तारीफ क्षेत्रवासियों ने खूब की।