वैभव वालिया की देहरादून जगाओ पदयात्रा में उमड़ी भीड़

– सीमाद्वार से शुरू होकर कैंट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से होकर निकली पदयात्रा
देहरादून। जन केसरी
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में सीमाद्वार इंदिरा नगर से देहरादून जगाओ पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में काफी भीड़ देखने को मिली। क्षेत्रवासियों ने वालिया को जगह जगह रोक कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
देहरादून जगाओ पदयात्रा गुरुवार को सीमाद्वार से प्रारंभ हुई I इसके बाद यह यात्रा इंदिरा नगर कॉलोनी की सड़कों व क्षेत्रवासियों के घरों के सामने से होते हुए निकली I पदयात्रा के दौरान महंगाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी तथा विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ जन समूह तथा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश दिखाई दिया I वालिया ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ विकास के नाम पर विनाश करने का रहा है I इसके अलावा भाजपा ने हमेशा ही महिलाओं व जनविरोधी कदम उठाते हुए अपने स्वार्थ व स्वयं का विकास ही किया है I
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमर खान ताबी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमिततर भुल्लर, आशीष अग्रवाल, बंसी राम सती, संतोष सैनी, शिव शंकर, प्रेमलता, महेंद्र सिंह, माला, लीला देवी, हरिंदर कौर, वीरेंद्र दिनेश कुमार, राहुल तलवार, अनूप शर्मा, मोहित ग्रोवर, कुलदीप नरूला, राजेश बाली, इंद्रजीत सिंह बिट्टू, सुनील कुमार, अमन सिंह, लकी राणा, शिवम भुयार, नितिन रावत, गुड्डू, अविनाश मानी, उस्मान, फुरकान, यूसुफ, तय्यब, मनीष भदौरिया, अन्नू शर्मा, करण गॉड, आर्यन, सूरज पवार, पंकज कुमार, खालिद, राहुल आदि उपस्थित रहे I