क्राइम

खाना नहीं बनाने पर कलयुगी बेटे ने डंडों से पीट-पीटकर ले ली बुजुर्ग पिता की जान

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 24 साल के बेटे ने मजदूरी करने वाले अधेड़ पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शाम को घर लौटे बेटे को खाना बना नहीं मिला तो उसका पारा चढ़ गया और पिता से उलझ गया। पत्नी की मौत के बाद से अधेड़ ही मजदूरी कर बच्चों का पेट पाल रहा था। सुबह शाम खाना भी बनाता था। मामले में गैरइरादन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

ककरौरा गांव के पप्पू रैदास की पत्नी की 14 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। बड़ा बेटा सरोज 9 साल छोटा बेटा फिरोज पांच और बेटी सरोजनी एक साल की थी। पप्पू मेहनत मजदूरी कर तीनों बच्चों का पालता था। सुबह खाना बनाकर जाता और शाम को मजदूरी कर लौटकर खाना बनाता था। बड़ा बेटा 24 का साल का हो गया पर वह कोई काम नहीं करता था। बेटी बड़ी हुई तो खाना बनाने में मदद करने लगी। कुछ दिन पहले बेटी बुआ के घर मदरी पुरवा गई थी।

गुरुवार शाम पप्पू काम से घर लौटा और तबीयत खराब होने की वजह से बिना खाना बनाए लेट गया। रात कही से लौटा सरोज खाना न बना होने पर पिता से झगड़ा करने लगा। पप्पू ने उसे खुद कमाकर खाने कहा तो यह बात सरोज को नागवार गुजरी उसने लाठी से पिता की पिटाई कर दी। इससे पप्पू की मौत हो गई। छोटा बेटा भाग कर चाचा संतोष के घर पहुंचा और उन्हें सारी बात बताई। चचेरी बहन व चाचा पहुंचे पर सरोज भाग चुका था। पुलिस ने आरोपित को अंधेलिया चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि संतोष की तहरीर सरोज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button