क्राइम

अलीगढ़ में जिन्ना की तस्वीर पर बवाल, एएमयू छात्रों ने किया पथराव

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरू हुए विवाद ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एएमयू के गेट पर जिन्ना का पुतला फूंका, जिसके बाद हिंदूवादी छात्र संगठनों और एएमयू छात्रों के बीच झड़प शुरू हो गई। हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज, आंसूगैस और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

एएमयू परिसर में आकर हिन्दू संगठनों द्वारा किया गया विरोध एएमयू के छात्रों को नागवार गुजरा। छात्र बड़ी संख्या में डंडे वगैरह लेकर मौके पर पहुंचे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया लेकिन कुछ देर बाद एएमयू के छात्र यूनिवर्सिटी के परिसर से निकल कर शहर में घुसने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद मामला बढ़ गया। आक्रोशित छात्र सैकड़ों की संख्या में थे। सभी पुलिस का विरोध करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। छात्र नहीं रुके तो आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हवाई फायरिंग की गयी। अभी भी स्थिति संभली नहीं है। जगह जगह फ़ोर्स लगायी गयी है।

protests-clashes-over-jinnah-portrait-at-amu

जिन्ना की तस्वीर पर एएमयू में संग्राम, आंसू गैस और हवाई फायरिंग की आई नौबत

एएमयू का बवाल तब और बढ़ा जब एक युवक ने एसपी क्राइम आशुतोष त्रिवेदी के सामने ही हवाई फायर कर दिया। फिर, पुलिस ने लाठियां भांजीं। आंसू गैस छोड़ी। इस पर छात्रों ने पथराव कर दिया। इसमें एसपी सिटी के हाथ में पत्थर लगा तो एसडीएम कोल पंकज वर्मा के हाथ में डंडा लगा। बाद में पुलिस के लाठीचार्ज में छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी, सचिव मोहम्मद फहद, पूर्व उपाध्यक्ष माजिन जैदी समेत 10 से अधिक छात्र घायल हो गए।

इस बीच पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को आजीवन सदस्यता देने के मकसद से एएमयू में आयोजित कार्यक्रम को तनाव के कारण रद्द कर दिया गया। वह शाम को दिल्ली लौट गए। अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि एएमयू छात्रों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई में दो युवक घायल हो गए। फिलहाल तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button