दून के चौराहों पर भिख मांग रहे 12 भिखारियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
देहरादून। जन केसरी
शहर में चौहरों पर भिख मांग रहे गैंग के लोग सावधान हो जाए। क्योंकि दून पुलिस ने भिखारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दी है। शनिवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर भिख मांग रहे करीब 12 भिखारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हरिद्वार स्थित भिक्षुक गृह में भेजा है।
कोतवाली इंस्पेक्टर बीडीजी जुयाल ने बताया कि शहर के तमाम चौराहों पर भिखारियों द्वारा भीख मांगने की वजह से यातायात बाधित होती है। इसके अलावा कुछ चौराहों पर इनके द्वारा लोगों से जबरन भीख मांगी जाती है। जिसके चलते यातायात बाधित के साथ ही आम जनता को परेशानियां होती है। उन्होंने बताया कि कुछ गैंग भी इस तरह का काम करता है। इसी को देखते हुए शहर में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने दून चौक के पास से करीब 12 भिखारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हरिद्वार स्थित भिक्षुक गृह भेजा गया है। मोहम्मद शकील निवासी कलियर हरिद्वार, नवल किशोर निवासी बेलवा बिहार, प्रतीम निवासी एमडीडीए कालोनी रायपुर देहरादून, शिवा निवासी मद्रासी कालोनी, सीमा निवासी मद्रासी कालोनी, वृदावंन निवासी वृदावंन मथुरा, मोहम्मद तेतर निवासी घंटाघर, प्यारेलाल निवासी घंटाघर, भगवानदास निवासी रेलवे स्टेशन दून, पार्वती देवी निवासी डोईवाला, प्रेमचंद्र निवासी चंडीघाट हरिद्वार, जमुनादास निवासी डोईवाला के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि भिखारियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।