भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को एक्सीडेंट करने वाला गिरफ्तार, शमी के सिर में लगे दस टांके
हादसे के बाद काफी देर तक अनभिज्ञ रही क्लेमेंटटाउन की पुलिस
देहरादून। (जन केसरी)
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी देहरादून से दिल्ली लौटते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनके सिर में दस टांके लगे हैं। क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र आरटीओ चेक पोस्ट से सौ मीटर आगे एक ट्रक ने रोडवेज बस को गलत दिशा से ओवर टेक करते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार तड़के एक न्यूज चैनल के हेड उमेश कुमार पुत्र जगदीश राज निवासी मंदाकिनी बिहार सहस्त्रधारा अपने कुछ परिचितों के साथ तीन गाड़ियों से दिल्ली जा रहे थे। पहली कार में उमेश कुमार व उनका बेटा, दूसरी टोयोटा कार में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी व उनका दोस्त, तीसरी कार में उमेश कुमार के निजी सुरक्षाकर्मी बैठे हुए थे। थाना क्लेमेंटाउन के एआरटीओ चेक पोस्ट से सौ मिटर आगे डाट काली मंदिर की ओर सुबह छह बजे के करीब दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डाट काली मंदिर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक यूपी 12एटी 3970 ने रोडवेज की बस यूके यूपी 07एपी 1211को गलत दिशा से ओवर टेक करते समय सामने से आ रही टोयोटा कार यूके 07 डीसी 0270 को टक्कर मार दी। इस कार में मोहम्मद शमी सहित कुछ और लोग सवार थे। टक्कर की वजह से कार चालक और मोहम्मद शमी घायल हो गए। गाड़ी के शीशे टूटने की वजह से शमी के सिर पर चोट लगी। आनन-फानन में घायलों को निजी गाड़ियों से सीएमआई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद शमी का उपचार करते हुए सिर में दस टांके लगाये। इस मामले में उमेश कुमार ने क्लेमेंटटाउन थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने ट्रक चालक भूरा पुत्र खलील अहमद निवासी थाना बुढाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस प्रकरण की जांच गहनता के साथ शुरू कर दी है।