युवक के शव का परिजनो ने किया अंतिम संस्कार

लक्सर। पुलिस चौकी में जहर खाकर जान देने वाले युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार दोपहर बाद उसके परिजनो को सौंप दिया गया। परिजनों ने लक्सर लाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस अभी तक इस मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर दिए जाने से मना कर रही है।
रविवार को क्षेत्र की एक युवती ने शेखपुरी के प्रशांत उम्र 32 वर्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कस्बा चौकी में शिकायत की थी। पुलिस प्रशांत को चौकी में बुलवाकर पूछताछ कर रही थी। बताया गया है कि पूछताछ के दौरान प्रशांत लघुशंका की बात कहकर चौकी के शौचालय में गया, और अपने साथ लाया जहरीला पदार्थ खा लिया। 1 मिनट बाद हालत बिगड़ने पर उसे पहले लक्सर और फिर हरिद्वार के अस्पताल ले जाया गया, पर देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को दे दिया गया। परिजन शव लक्सर लाए, और देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस बाबत कोतवाल राजीव रौथान का कहना है कि अभी परिजनो ने घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है। अगर वे तहरीर देंगे, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मामले में जरूरी जांच भी होगी।
गमजदा है युवक का पूरा परिवार
घर में जवान मौत होने से युवक के परिवार में मातम का माहौल है। उसकी पत्नी व मां का हाल सबसे ज्यादा बुरा है। परिजनो ने बताया कि वे दोनो गहरे सदमे में हैं। युवक के चाचा भाजपा के पुराने व बड़े नेता हैं। उनके घर पर रविवार से ही सांत्वना देने आए लोगों का तांता लगा हुआ है।