दून बार एसोसिएशन चुनाव में 35 महारथी मैदान में, 27 को आएगा परिणाम
देहरादून। जन केसरी
दून बार एसोसिएशन के लिए सोमवार को 35 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया। अध्यक्ष और सचिव पद पर चार-चार उम्मीदवारों के मैदान में होने से मुकाबला रोमांचक बनता जा रहा है। बार एसोसिएशन के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। जिसमें करीब 2900 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी दीपक अहलूवालिया ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 35 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और इसी दिन नाम वापसी भी किए जा सकते हैं। मतदान 27 फरवरी को बार भवन में होगा, जबकि इसी दिन मतों की गिनती होगी और 27 को ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। दून बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा (बंटू), पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, प्रमिला राठौर, अरूण सक्सेना शामिल है। जबकि बार एसोसिएशन के वर्तमान सचिव अनिल पंडित, प्रकाश टी पाल, अजय बिष्ट तथा अनिल शर्मा सचिव पद के लिए चुनावी मैदान में है।