अपने ही सवाल में फंसे शिक्षा मंत्री, वीडियो वायरल

अपने ही सवाल में फंसे शिक्षा मंत्री, वीडियो वायरल
देहरादून। जन केसरी
सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता जांचने पहुंचे विद्यालयी शिक्षा मंत्री अपने ही सवाल पर घिर गए। सोमवार को शहीद नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थानों पहुंचकर शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की भी क्लास ले रहे थे। इस दौरान मंत्री ने रसायन की एक शिक्षिका से गणित का सामान्य सवाल भी गलत पूछ गए। देखते ही देखते यह मामला तूल पकड़ लिया। कुछ देर में इसका विडियो भी वायरल हो गया। जिसके बाद से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है।
शिक्षा मंत्री पांडेय सोमवार सुबह करीब आठ बजे राजकीय इंटर कॉलेज थानों पहुंचे। वहां कुछ कक्षाओं में शिक्षकों को गाइड से पढाता देख मंत्री खफा हो गए। उन्होंने शिक्षकों को गाइड से नहीं पढ़ाने की नसीहत दी। इस दौरान वह अलग-अलग कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से सवाल जवाब किया। इस दौरान वह एक महिला शिक्षक से गलत सवाल पूछ बैठे।
यह पूछा सवाल
रसायन की शिक्षिका से मंत्री पांडेय ने पूछा कि माइनस प्लस माइनस बराबर क्या। यह सवाल कैमिस्टी और गणित दोनों के लिए पूछा गया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।