उत्तराखण्डराजनीति

कांग्रेस : हरिद्वार में होटल बुक थे और हेलीकॉप्टर भी था तैयार

देहरादून। एग्जिट पोल नतीजों के आधार पर प्रदेश में अपनी सरकार बनने की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। बहुमत के लिए जरूरी 36 विधायकों की संख्या में कमी होने पर निर्दलीयों की सहायता लेने के लिए प्लॉन बी तैयार कर लिया गया था। इसके लिए हेलीकॉप्टर भी तैयार था, लेकिन दोपहर 11 बजे तक चुनाव नतीजों की झलक देखते ही कांग्रेस के सारे अरमान रेत के महल की तरह ढह गए।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता मानकर चल रहे थे कि सरकार बनाने के लिए करीबी मुकाबला हो सकता है। पहले तो कांग्रेस केा पूर्ण बहुमत ही मिलेगा। यदि भाजपा का प्रदर्शन बेहतर हुआ तो सरकार बनाने लिए 36 विधायक जुटाने के लिए बसपा, यूकेडी और निर्दलीय से समर्थन लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने दो हेलीकॉप्टर बुक कर लिए थे। दिल्ली से आए एक नेता ने बताया कि केदारनाथ, देवप्रयाग और टिहरी सीट पर निर्दलीय के जीतने की संभावना नजर आ रही थी। एक हेलीकॉप्टर को केदारनाथ के लिए तैयार रखा गया था कि जैसे ही रिजल्ट आए पार्टी के सीनियर लीडर तत्काल ही वहां संपर्क साध लें। यही रणनीति टिहरी और देवप्रयाग के लिए भी थी।
दूसरी तरफ, जीतने वाले विधायकों को ठहराने के लिए हरिद्वार में कुछ होटल बुक करा लिए गए थे। हालांकि कांग्रेस नेता जीते हुए विधायकों केा राजस्थान, छत्तीसगढ़ शिफ्ट करने के संकेत दे रहे थे, लेकिन व्यवस्था हरिद्वार में की गई थी।
एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांग्रेस को ऐसी हार की दूर दूर तक उम्मीद नहीं थी। दावा जरूर 40 से ज्यादा सीट जीतने का था लेकिन माना जा रहा था कि 31 से 33 तक सीट मिल सकती हैं। इसी आंकलन के आधार पर निर्दलीय और दूसरे दलों से समर्थन लेने की रणनीति बनाई जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button