उत्तराखण्ड

पहाड़ी से मलबा आने से हल्द्वानी-नैनीताल एनएच 4 घंटे बंद, यात्री फंसे

Listen to this article

नैनीताल में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार सुबह तीन मूर्ति के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते नैनीताल हल्द्वानी नेशनल हाईवे करीब 4 घंटे तक बाधित रहा जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिससे स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी।

वहीं नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों को भी घंटों तक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। लगभग 4 घंटे बाद जेसीबी से सड़क से मलबा हटाने के बाद यातायात खुल सका तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली l बताए चले की सुबह 3  बजे से शहर में मूसलाधार बारिश हो गई जिसके चलते नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में राजमहल की पहाड़ी से मलबा आ गया। जिसके चलते यह मार्ग यातायत के लिए बंद हो गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई सुबह 4 बजे पहाड़ी से मलबा आने के बाद यह मार्ग 8:30 बजे तक पूरी तरीके से बंद रहा। जिसके बाद आपदा विभाग को सूचना दी गई लेकिन जेसीबी चालक के न होने से मार्ग नहीं खोला जा सका।

उसके बाद दूसरे चालक को बुलाया गया लगभग 4 घंटे के बाद जेसीबी मशीन से सड़क का मलबा हटाया गया तब जाकर सड़क खुली इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई स्कूली बच्चों के साथ-साथ आसपास से सब्जी लाकर नगर में बेचने वाले काश्तकार भी जाम में फंस गए साथ ही सैलानी भी फस गए जिसके बाद स्कूली बच्चे वह पर्यटक पैदल ही नगर को आए।

बारिश से कपकोट में दो मार्ग बंद
कपकोट। 
तहसील क्षेत्र में रविवार की रात जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण दो मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं। जिला आपदा विभाग से मिली जानकाी के अनुसार हरसीला-पुड़कुनी और भानी- हरसिंग्याबगड़ मार्ग में मलबा आने से बंद हो गया है। मार्ग अवरूद्ध होने से इसमें यातायात भी बंद हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए जेसीबी भेजी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button