अभेद है सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का चक्रव्यूह
देहरादून। जन केसरी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का चक्रव्हूय अभेद है। विपक्षी दल ने सीएम को नाकाम साबित करने के लिए हर संभव प्रयास किया। लेकिन वह अपने रणनीति में कामयाब नहीं हो सका। इसका श्रेह त्रिवेंद्र सरकार को जाता है। सीएम रावत की चक्रव्हूय को भेदपाना सबकी बस की बात नही है। क्योंकि सीएम का हर कदम विकास की ओर कुछ कहने का संदेश देता है।
भाजपा के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी टीम के खिलाफ विपक्ष के साथ ही कुछ बड़े राजनेता हानि पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया। यहां तक कि विपक्षी ने सीएम को घेरने और इस्तीफा मांगने तक की तैयारी कर ली थी। लेकिन सीएम त्रिवेंद्र का चक्रव्यूह काम कर गया और विपक्षी दल नाकाम साबित हुयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में विपक्षी दल ने एक दो बड़े राजनेताओं के साथ मिलकर सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली थी। लेकिन ऐन वक्त पर एक नेता विपक्षी दल को ही धोखा दे दिया। जिसके चलते विपक्षी दल की किरकिरी हो गई। वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार कोई भी कदम सोच समझकर उठा रही है। ताकि विपक्षी दल को कुछ बोलने का चांस न मिल सके। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने बड़ बोले मंत्रियों को अपने बस में कर लिया तो यह तय है कि इनके चक्रव्हूय को भेद पाना विपक्षी के लिए आसान नहीं होगा।