क्राइम

इन दोनों ने ही किया था पुलिस पर जानलेवा हमला

देहरादून। (जन केसरी)
पांच दिन पहले आशारोड़ी चैक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप के वाहन चालक ने दारोगा जैनेंद्र सिंह राणा सहित एक सिपाही पर जानलेवा हमला कर, उन्हें कुचलने का प्रयास करते हुए फरार हो गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके उपर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं।
शनिवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रेसवार्ता के दौरान दोनों तस्करों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दारोगा जैनेन्द्र सिंह राणा आशारोड़ी पर बैरियर डालकर रात्री चैकिंग कर रहे थे। तड़के चार बजे एक पिकअप वाहन तेजी से आता दिखायी दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से पुलिस को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस प्रकरण में पुलिस ने राकिब उर्फ खांडू पुत्र निसार निवासी बेहट सहारनपुर हाल पता- किरायेदार रहीशू मोरोवाला क्लेमनटाऊन एवं सलमान पुत्र मकबूल निवासी हुसैन बस्ती बेहट रोड को गिरफ्तार किया गया। जबकि गालिब पुत्र गुलफाम निवासी बेहट सहारनपुर, सादिक पुत्र नामालूम निवासी हलालपुर सहारनपुर, एक अन्य नाम पता अज्ञात फरार चल रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के पार्ट्स एवं वाहन बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि राकिब पर छह और सलपान पर तीन मुकदमे पहले से हैं।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
मोहन्ड चौकी से 500 मीटर पहले वाहन यूके 07 सीए 1301 पिकअप खड़ा मिला। वाहन के बारे में जांच पड़ताल पर पता चला कि अरशद खान निवासी ग्राम मोरोवाला की ये गाड़ी है। पुलिस ने अरशद से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी गाड़ी चोरी हो गई है। जिस संबंध में पटेलनगर में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। वाहन स्वामी के घर के पड़ोस व आशारोडी चैक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी के वाहन के आगे एक नीले रंग की गाड़ी चलती हुई दिखाई दी। इस गाड़ी का नंबर पुलिस ने निकालते हुए वाहन स्वामी तक पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस ने ढाई हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button