बड़ी खबर: कैंट बोर्ड ने सभासदों और बेरोजगार युवाओं को दिया जोर का झटका

एक्सक्लूसिव
देहरादून, जन केसरी । देहरादून सहित देशभर के छावनी परिषदों में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को माली हालत सुधरने तक स्थगित कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय निदेशक (भूमि) ने पत्र जारी कर कैंटोनमेंट बोर्ड के संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है। हाल ही में छावनी चुनाव की घोषणा होते ही भर्ती पर 15 मई तक रोक लगाई गई थी। भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने से कैंट बोर्ड देहरादून, लंढौर, क्लेमेंटाउन समेत अन्य कैंटोनमेंट बोर्ड के कुछ नवनिर्वतमान सभासदों के साथ ही बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को झटका लगा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैंट बोर्ड द्वारा हाल ही में विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भर्ती में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया था। ये भर्तियां भी सालों बाद निकली थी। युवाओं में इसको लेकर उत्साह था। हालांकि आवेदन के दौरान ही कुछ युवाओं ने शक जाहिर किया था। उन्होंने कहा कि ये भर्तियां करा देना आसान नहीं होगा। क्योंकि कैंट बोर्ड की माली हालत ठीक नहीं है। ये बात सच साबित हुई। इधर, कुछ सभासद युवाओं को पक्की नौकरी लगाने का आश्वासन देते हुए वोट मांग रहे थे। जिनको अब करारा झटका लगा है। उत्तराखंड के कैंट बोर्ड के एक अधिकारी भी काफी खुश थे। उनको इस भर्ती से काफी कुछ कमाने की चाहत थी। जिनपर सीबीआई की भी पैनी नजर थी। उनको भी झटका लगा है।