उत्तराखण्ड

कैंट चुनाव: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के फर्जीवाड़ा का खुलासा

Listen to this article

देहरादून, जन केसरी।
छावनी परिषदों में 30 अप्रैल को चुनाव है। चुनावी हलचल तेज हो गयी है। नामांकन से पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने का खेल जोरों पर चल रहा है। लंढ़ौर कैंट में गलत तरीके से नाम जुड़वाने   का मामला सामने आया है। यहां फर्जी दस्तावेज के आधार पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मामला पकड़ा गया है।
<span;> बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिनव सिंह का कहना है कि इस मामले का परीक्षण किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, एक दिन पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त नए आवेदनों पर दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई थी। आपत्तियों की सुनवाई के लिए कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने कर्नल रैंक के एक अधिकारियों को नामित किया  था। जानकारी के अनुसार लंढौर कैंट के वार्ड-1 के एक पूर्व सभासद के माध्यम से करीब 15 नए मतदाता के फार्म आए हुए थे। इनके साथ चस्पा आधार कार्ड की प्रतिलिपि व अन्य दस्तावेजों का मिलान किया गया तो भिन्नता मिली। ये आवेदक कैंट क्षेत्र के रहने वाले ही नहीं थे। आधार कार्ड की स्कैन कॉपी में पते के साथ छेड़छाड़ की गई थी। एक मामला पकड़ में आने के बाद बाकी आवेदक मौके से भाग खड़े हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button